इंदौर l सोनम रघुवंशी मामले में नया अपडेट सामने आया है। मृतक राजा रघुवंशी का परिवार एक के बाद एक अब तक तीन आरोपियों को मिल चुकी जमानत से खासा नाराज है । उनका मानना है कि यदि इसी तरह एक-एक करके आरोपियों को जमानत मिलती गई तो एक दिन सोनम रघुवंशी को भी जमानत मिल जाएगी इसीलिए रघुवंशी परिवार ने अपना वकील भी बदल लिया है । मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि शिलोम ने आरोपियों की न केवल मदद की, बल्कि सबूत भी नष्ट किए। उसकी जमानत नहीं होना चाहिए थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से जमानत मंजूर हो गई। उसकी जमानत रद्द करने के लिए हमारा नया वकील कोर्ट में अपील करेगा। इसके लिए दस्तावेज एकत्र किए जा चुके है। विपिन ने पहले इस केस के लिए जिस वकील को हायर किया था। उसे बदलते हुए अब सुजीत देब को इस केस की जिम्मेदारी दी है। अब वे ही आगे का केस लड़ेंगे।