धान, ज्वार और बाजरा के पंजीयन व उपार्जन के लिए तकनीकी सेल गठित

खरगोन। खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के लिए धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान पंजीयन एवं उपार्जन कार्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने पांच सदस्यीय तकनीकी सेल का गठन किया है। तकनीकी सेल के प्रभारी अधिकारी जिला सूचना अधिकारी श्री राजेन्द्र पाटीदार से 9977459007 से सम्पर्क किया जा सकता है। वही तकनीकी सेल के सदस्य प्रभारी जिला प्रबंधक ई-गर्वर्नेंस के श्री अमित वर्मा 9977073763, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह 8225074539, खाद्य विभाग ऑपरेटर श्री अजय चौहान 9826558295, गणेश मार्कें, खरगोन के विनोद पाटीदार 6260865605 से सम्पर्क कर तकनीकी समस्याओं का निराकरण पा सकते हो।