शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र और शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का निरीक्षण कराया

बड़वानी /कृषि विज्ञान केन्द्र तलुन एवं शासकीय नवीन आदर्श मॉडल महाविद्यालय बड़वानी शहर के नर्मदा कॉन्वेंट स्कूल बड़वानी के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत जिसमें छात्रों, शिक्षकों, स्कूल के साथियों, स्कूल कार्यक्रमों और पर्यावरण तथा मूल्य प्रणालियों के प्रति अच्छे मूल्यों और दृष्टिकोण का महत्व सिखाया जाता है। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र और शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का निरीक्षण कराया गया। जहाँ कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. एसके बड़ोदिया, डॉ. अवस्या तथा कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को उन्नत खेती, खाद, मौसम, मृदा परीक्षण इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डॉ. बलराम बघेल, डॉ. प्रमोद पंडित, डॉ. रितेश भावसार, डॉ. दिनेश पाटीदार, डॉ संजय हिरवे इत्यादि के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान और विभिन्न कोर्स व कॅरियर के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें विद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक भगवान पाटीदार, हरिकुंवर यादव, अर्पणा तिवारी, सिद्धार्थ मायरिया और संदीप जादव इत्यादि उपस्थिति थे।