दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए रीवा से रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों को भारतीय रेलवे की पर्यटक सेवाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का विशेष संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दिनांक 21.08.2025 को रीवा शहर से अपनी यात्रा पर रवाना होगी, जो “दो ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा” के तहत दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी।
यह 10 रातें और 11 दिनों की यात्रा रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, *इटारसी*, बैतूल, नागपुर और सेवाग्राम स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इस पवित्र यात्रा के दौरान यात्री तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
यात्रियों के लिए यह यात्रा तीन श्रेणियों में उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें स्लीपर (इकॉनमी) श्रेणी के लिए रु. 20,800/- प्रति व्यक्ति, 3AC (स्टैण्डर्ड) श्रेणी के लिए रु. 35,000/- प्रति व्यक्ति और 2AC (कम्फर्ट) श्रेणी के लिए रु. 46,500/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
यह यात्रा सर्व समावेशी पैकेज के रूप में उपलब्ध होगी, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड भोजन, गुणवत्तापूर्ण बसों से स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, होटल में आवास, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधाएँ शामिल हैं।
इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com के माध्यम से ऑनलाइन या किसी अधिकृत एजेंट के माध्यम से कर सकते हैं। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी यात्रा की योजना समय रहते सुनिश्चित करें।