मुरैना /इफको मुरैना ने बुधवार को ग्राम हाथीपुरा में किसान के खेत पर इफको द्वारा किसान दिवस मनाया गया। जिसमें गांव के किसानों को नैनो यूरिया से तैयार किया हुआ बाजरे का खेत दिखाया गया तथा किसान संगोष्ठी कर किसानों को इफको नई तकनीकी के उत्पाद नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तथा सागरिका एवं सल्फर के उपयोग करने की विधियां बताई। उनसे होने वाले लाभ विस्तृत रूप से बताए गए। किसानों को पारंपरिक खाद यूरिया एवं डीएपी के उपयोग को कम करने की सलाह दी गई। सरसों की फसल में सल्फर के आवश्यक रूप से उपयोग करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में अनुसंधान केन्द्र मुरैना से पधारे प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर संदीप सिंह तोमर ने किसानों को पौध पोषण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संतुलित उर्वरक उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में ग्वालियर से पधारे श्री एसबी सिंह पूर्व उप महाप्रबंधक इफको ने किसानों को पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक वैज्ञानिक खेती करके अधिक लाभ कमाने के गुण बतायें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का मुख्य प्रबंधक इफको मुरैना डॉ बीएस जादौन ने आभार व्यक्त किया।