इफ्फी में लाइव दिखाई जाएगी मूक फिल्म कालिया मर्दन

भारत का 55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस बार जोरदार होने वाला है। यह गोवा में हर साल आयोजित होता है। इस बार ‘इफ्फी’ में दादा साहब फाल्के की मूक फिल्म ‘कालिया मर्दन’ इस साल ‘इफ्फी’ में लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ दिखाई जाएगी। दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।