राजगढ़ l इफको द्वारा सहकारी संगोष्ठी का आयोजन जिला सहकारी बैंक के सभाग्रह में किया गया। जिसमें राज्य विपणन प्रबंधक डॉ डी. के. सोलंकी द्वारा इफको के बारे मे समझाया गया। साथ ही उर्वरकों की स्थिति के बारे में बताते हुए नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया को विकल्प के रूप में उपयोग करने हेतु निर्देश दिए गए| साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन यादव द्वारा भी सभी सहकारी कार्यकर्ताओं को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका वितरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसमें जिला विपणन अधिकारी श्री संजय गीते द्वारा इफको उत्पादों की सराहना की गई एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण बिर्ला, क्षेत्रीय अधिकारी, इफको द्वारा किया गया| उक्‍तकार्यक्रम में 225 सहकारी कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया।