शाजापुर l शनिवार  को इफको शाजापुर द्वारा ग्राम मोरटा में खेत दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री के एस यादव उपसंचालक कृषि , जिला शाजापुर व  मुख्य अतिथि राज्य विपनण प्रबंधक श्री प्रकाश चंद पाटीदार  , विशेष अतिथि श्री आर के एस राठौर (उपमहाप्रबंधक इफको भोपाल) व डॉ ओम शरण तिवारी  (वरिष्ठ मैनेजर मार्केटिंग)  एवं श्री राजेश चौहान एसडीओ कृषि विभाग सहित ग्राम मोरटा के 80 से 90 किसानों द्वारा भाग लिया गयाl  कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक भोपाल द्वारा किसानों को इफको नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं डॉ ओम शरण तिवारी  द्वारा किसानों को इफको के अन्य उत्पादों के प्रयोग व महत्व व उत्पादन में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गईl राज्य विपणन प्रबंधक ने  किसानो को इफको नैनो यूरिया व डी ए पी के संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान किया एवं अधिक से अधिक नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का उपयोग करने हेतु किसानों से आग्रह किया।  उपसंचारक कृषि द्वारा किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं किसानों को खाद की मात्रा कम करके नेनो यूरिया व नेनो डी ए पी के उपयोग हेतु सलाह दी गई । कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों के साथ किसानों को प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भृमण कर नेनो डी ए पी के परिणामो को दिखाया गया ।