MP - फिर विवादों में आए विधायक जी के बेटे

इंदौर एक विधानसभा से विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष एक बार फिर विवाद में फंस गया हैं। आरोप है कि विधायक रविवार रात को अपने बेटे के साथ कांवड़ यात्रा लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे। भस्म आरती के दौरान रुद्राक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश करने का प्रयास किया। रोकने पर कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया और जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इस दौरान भस्म आरती का लाइव प्रसारण भी बंद करा दिया गया। विधायक के बेटे के इस अजीबोगरीब व्यवहार पर प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं। इधर सोमवार को अधिकारी बाबा महाकाल की सवारी में होने के हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं विधायक गोलू शुक्ला ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। रुद्राक्ष पहले भी विवादों में आते रहे हैं और एक बार फिर वे चर्चा में बने हुए हैं l