वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही – वित्तीय परिणाम के मुख्य बिंदु 

कारोबार वृद्धि – बैंक का कुल करोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.51% की वृद्धि दर्ज करते हुए दिनांक 30.06.2025 को ₹5,23,736 करोड़  हो गया, जिसमें सकल अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 16.48% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹2,25,101 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 11.37%  की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹2,98,635 करोड़ हो गया।   
लाभप्रदता एवं प्रतिफल - दिनांक 30.06.2025 को समाप्त तिमाही के लिए निवल लाभ ₹607 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹551 करोड़ की तुलना में 10.16% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। दिनांक 30.06.2025 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन लाभ ₹1,562 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह ₹1,321 करोड़ था, जिसमें वर्ष- दर- वर्ष आधार पर 18.24%  की वृद्धि दर्शाता है।

रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (आरएएम) क्षेत्रों में अग्रि‌म – बैंक के आरएएम क्षेत्र में वर्ष दर वर्ष 23.47% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह ₹1,25,927 करोड़ तक पहुँच गया। जिसमें रिटेल अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 30.73% की वृद्धि, कृषि अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 15.46% की वृद्धि तथा एमएसएमई अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 20.33% की वृद्धि शामिल है।

एनपीए में कमी - दिनांक 30.06.2025 को सकल एनपीए में वर्ष दर वर्ष 69 आधार अंकों की कमी दर्ज की गई, जिससे यह 2.63% हो गया, जबकि निवल एनपीए दिनांक 30.06.2025 को वर्ष दर वर्ष 33 आधार अंकों की कमी के साथ 0.45% हो गया।

पूंजी पर्याप्तता अनुपात - दिनांक 30.06.2025 को बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.39% रहा, जिसमें टियर-I पूंजी अनुपात 16.36% रहा।

दिनांक 30.06.2025 तक की स्थिति के अनुसार ऋण-जमा अनुपात 75.38% रहा। 


कारोबार की मुख्य विशेषताएं 
बैंक का कुल कारोबार दिनांक 30.06.2025 को ₹5,23,736 करोड़ रहा, जो दिनांक 30.06.2024 को ₹4,61,408 करोड़ की तुलना में वर्ष दर वर्ष 13.51% की वृद्धि दर्शाता है।
दिनांक 30.06.2025 को कुल जमा ₹2,98,635 करोड़ रहा, जो दिनांक 30.06.2024 को ₹2,68,155 करोड़ की तुलना में वर्ष दर वर्ष 11.37% की वृद्धि दर्शाता है।
सकल अग्रिम दिनांक 30.06.2024 के ₹1,93,253 करोड़ से वर्ष-दर-वर्ष 16.48% बढ़कर दिनांक 30.06.2025 को ₹2,25,101 करोड़ हो गई।
आरएएम (रिटेल, कृषि और एमएसएमई) कारोबार दिनांक 30.06.2024 के ₹ 1,01,986 करोड़ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 23.47% की वृद्धि दर्ज करते हुए 30.06.2025 को ₹1,25,927 करोड़ रहा। 
रिटेल अग्रिम दिनांक 30.06.2024 को ₹42,985 करोड़ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 30.73% की वृद्धि दर्ज करते हुए दिनांक 30.06.2025 को ₹56,195 करोड़ रहा, जिसमें आवास ऋण और वाहन ऋण पोर्टफोलियो का योगदान रहा, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर क्रमशः 17.92% एवं 66.94% की वृद्धि दर्ज की गई।
कृषि अग्रिम दिनांक 30.06.2024 के ₹25,950 करोड़ में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 15.46% की वृद्धि दर्ज करते हुए दिनांक 30.06.2025 को ₹29,961 करोड़ रहा।
एमएसएमई क्षेत्र को अग्रिम दिनांक 30.06.2024 के ₹33,051 करोड़ में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 20.33% की वृद्धि दर्ज करते हुए दिनांक 30.06.2025 को ₹39,771 करोड़ रही। 
30 जून 2025 को प्रति कर्मचारी व्यवसाय ₹24.64 करोड़ रहा, जबकि पूर्ववर्ती वर्ष की समान अवधि में यह ₹21.65 करोड़ था।

लाभप्रदता 
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन लाभ ₹1,562 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1,321 करोड़ था, जिससे वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 18.24% की वृद्धि दर्ज की गई।
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए निवल लाभ ₹607 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹551 करोड़ था, जिससे वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.16% की वृद्धि दर्ज की गई।
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए निवल ब्याज आय (एनआईआई) ₹2,403 करोड़ रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹2,254 करोड़ थी, जिससे वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 6.61% की वृद्धि दर्ज की गई। 
निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम)- 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के वैश्विक एनआईएम 2.96% रहा, जबकि घरेलू एनआईएम 3.18% रहा।

आस्ति गुणवत्ता

सकल एनपीए 30.06.2024 के 3.32% की तुलना में 30.06.2025 को सुधरकर 2.63% हो गया है, जिसमें वर्ष- दर-वर्ष आधार पर 69 बीपीएस का सुधार दर्ज हुआ है।
निवल एनपीए 30.06.2024 के 0.78% की तुलना में 30.06.2025 को सुधरकर 0.45% हो गया है, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 33 बीपीएस का सुधार दर्ज हुआ है।
30.06.2025 तक प्रावधान कवरेज अनुपात 96.88% रहा।

पुरस्कार 
ईज़ 7.0 सुधार सूचकांक की शीर्ष सुधारकर्ता श्रेणी में यूको बैंक द्वितीय उपविजेता रहा।
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिजिटल भुगतान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यूको बैंक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिजिटल भुगतान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यूको बैंक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
वित्त वर्ष 2024-25 में राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु यूको बैंक को वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

शाखा नेटवर्क
बैंक के पास दिनांक 30.06.2025 तक 3305 घरेलू शाखाओं और हांगकांग एवं सिंगापुर केंद्र में 2 विदेशी शाखाएँ तथा ईरान में 1 प्रतिनिधि कार्यालय का नेटवर्क है। कुल शाखाओं में से, बैंक की 2033 (61%) शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। बैंक के पास दिनांक 30.06.2025 तक 2575 एटीएम और 10926 बीसी प्वाइंट हैं, जिससे कुल 16803 टच प्वाइंट हो गए हैं।