बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तीन गेंदबाज उतार सकता है भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्तूबर से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल किया था और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी रणनीति के तहत उतर सकता है। मैच से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जमकर अभ्यास किया। भारत को अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों का प्रभाव होता है और टीम प्रबंधन ने इसी को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाजों को मौका दिया था।