मुंबई l शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि इस्लामाबाद पर भरोसा करना ‘‘ग्रेनेड से हाथ मिलाने’’ जैसा है। राज्यसभा सदस्य देवड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी सिंडिकेट सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद न होकर, खुद पाकिस्तान सरकार है, तो संघर्षविराम का कोई मतलब नहीं है।