अधिकारियों ने किया निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

कटनी - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले के राजस्व अधिकारियों और कृषि विभाग के मैदानी अमले ने संयुक्त रूप से निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकान और गोदामों का औचक निरीक्षण किया। एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी सिंह मारे उईके ने भमका सहित अन्य स्थलों के निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस प्रकार सभी एस.डी.एम व तहसीलदारों ने भी निजी उर्वरक और बीज विक्रय केन्द्रों सहित उर्वरक भंडार की उपलब्धता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां स्टाक की उपलब्धता, पीओएस मशीनों और उर्वरक विक्रय लाइसेंस सहित दुकान के बाहर उर्वरकों की दर सूची का भी निरीक्षण किया।