जबलपुर l कमिश्नर श्री अभय वर्मा और कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज पाटन विकासखंड के भोंरदा खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समिति प्रबंधक से कहा कि उपार्जन नीति के अनुसार ही धान का उपार्जन किया जाए। बरदाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी भरे हुए बोरों में उचित तरीके से टैग लगे हो तथा उपार्जित धान का उचित रखरखाव भी हो। साथ ही कहा कि उपार्जन केंद्र पर सभी आवश्यक अवस्थाएं सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि वे वेयरहाउस जिनमें 8% से कम घटी है, उन्हें खरीदी केंद्र बनाएं बशर्ते उनका एफआईआर दर्ज न हुआ हो। इस दौरान धान खरीदी के सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर भुगतान की स्थिति की भी जानकारी ली गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड, एसडीएम श्री मानवेंद्र सिंह, तहसीलदार व जेएसओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।