जोधपुर माली समाज के राव की गैर में आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी के कांच धुलंडी की रात किसी ने मंडोर चौराहे के समीप तोड़ दिए थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को पुलिस थाने ले जाया गया। यह स्पेयर गाड़ी थी, जो काफिले में साथ चलती है। हालांकि, इसे केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश शासन में मंत्री  कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है l आरोपी ने यह धमकी न सिर्फ फोन पर दी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई सारे पोस्ट लिखा है l धमकी के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है l पुलिस ने जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी है l धमकी देने वाला आरोपी दरबार खंडवा के रजूर का रहने वाला बताया जा रहा हैl सोशल मीडिया पर जिस शख्स के नाम से मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह को धमकी मिली है. उसका नाम मुकेश दरबार है. उसने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है l इस पूरे मामले को लेकर आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ फिलहाल हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है l  सूत्रों के मुताबिक, खंडवा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है l