क्या इजराइल ने छोड़ दिया सीरिया पर छोटा परमाणु बम

क्या इजरायल ने सीरिया पर परमाणु हमला कर दिया? ये सवाल फिर से चर्चा में है। खासतौर से मीडिल ईस्ट में इजरायली विरोधी देशों की नींद तक उड़ गई है। दरअसल, बीते दिनों इजरायली सेना ने सीरिया के कई ठिकानों पर हमला बोला था। इस दौरान बीते 16 दिसंबर को तारतस में मौजूद हथियार डिपो पर भी इजरायल ने स्ट्राइक की थी। इसी को लेकर दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने यहां अपनी परमाणु ताकत का प्रदर्शन किया। रूसी मीडिया स्पूतनिक ने दावा किया था कि इजरायल ने ये हमला जंगी जहाज से किसी नई मिसाइल के जरिए किया था। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिका द्वारा बनाए गए बी61 न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल इसमें किया गया। ये परमाणु ताकत के बराबर है।