इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं के मारे जाने के बाद से पश्चिमी एशिया का तनाव युद्ध की कगार पर पहुंच गया है। ईरान हिजबुल्ला नेताओं के मारे जाने का बदला लेने पर उतारू है। बीते दिन ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने तुरंत एक निश्चित समय पर कठोर जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की। नेतन्याहू की घोषणा के तुरंत बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमले तेज कर दिया।