इजराइल के गाजा, लेबनान में हमले जारी रखे
इजराइल ने हवाई हमलों में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने के कुछ घंटे बाद शनिवार को उत्तरी गाजा में भारी बमबारी जारी रखी। इजराइल लगातार गाजा और दक्षिणी लेबनान में लोगों से कह रहा है कि वे उन इलाकों को खाली कर दें, जहां आतंकवादी समूहों हमास और हिजबुल्ला के खिलाफ उसके हमले जारी हैं।
लेबनान में, संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने कहा कि शुक्रवार देर रात नकौरा स्थित उसके मुख्यालय पर फिर से हमला किया गया, जिसमें एक शांति सैनिक पर गोलीबारी की गई। उसने कहा कि सैनिक की हालत स्थिर है।
हालांकि, गोली किसने चलाई इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। यह गोलीबारी इजराइली सेना द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के मुख्यालय पर लगातार दूसरे दिन गोलीबारी किए जाने के एक दिन बाद हुई।