इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को बम से निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तरी इस्राइली शहर कैसरिया में नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए। गनीमत रही कि बम घर के बाहर बगीचे में ही गिर गए। पुलिस ने बताया कि घर पर कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। 19 अक्तूबर को इसी आवास को निशाना बनाया गया था। तब इस पर ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश की गई थी। इसकी जिम्मेदारी  ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने ली थी। तब नेतन्याहू ने हिजबुल्ला पर उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। बता दें कि 23 सितंबर के बाद से इस्राइल ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।