कृषकों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया
झाबुआ l कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखण्ड रानापुर के पाडलवा एवं मदंकुई का निरीक्षण किया गया।पाडलवा में बलराम तालाब के पास स्थित खेत के किसान से कृषि के सम्बन्ध में विस्तार से बातचीत की गई। किसान के द्वारा बताया गया कि वह अपने खेत में ज्वार, सोयाबीन, मक्का एवं अन्य फसले लगाई जाती है। कृषक के द्वारा आधा एकड़ जमीन पर ज्वार की फसल लगाई गई है, जिसमे पानी की कम आवश्यकता होती है। शासन की मदद से एवं कृषक द्वारा सिचाई के लिए तालाब का निर्माण किया गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा कृषक से पूछा गया कि आप कैसे सिचाई का कार्य एवं किस खाद का प्रयोग करते है। इसी के साथ पानी की पूर्ति एवं फसलो में कीट की रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा की। उसी के साथ सुश्री हुड्डा ने फलों की खेती के संबंध में बातचीत कर मनरेगा की मदद से फलों की खेती शुरू करने का सुझाव दिया। गाव में सभी जगह पानी के लिए इसी तरह के तालाब का निर्माण करने से सभी लोगो को लाभ मिलेगा।
मदनकुई में किसानो द्वारा मुर्गी पालन और बकरी पालन एवं अन्य खेती भी की जा रहा है। किसानो द्वारा बताया गया कि अब उन्हें कडकनाथ पालन भी करना है जिससे आय के स्त्रोत में वृद्धि हो साथ ही पानी की कमी के बारे बताने पर कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब का निर्माण करवाकर पानी एकत्रित कर मछली पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मदनकुई में ही किसानो के द्वारा ड्रिप इर्रिगेशन के माध्यम से फसल लगाई जाती है, कृषको ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी न होने से सभी प्रकार की फसले नहीं लगा पाते है, इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने जहा-जहा गड्डे है वह पर मिट्टी का भराव करने का सुझाव दिया, मनरेगा योजना अंतर्गत खेत में तालाब का निर्माण कर मछली पालन करने का भी सुझाव दिया।