उमरिया । प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के उमरिया जिले मे प्रथम आगमन पर जिले के पाली स्थित प्रसिध्द मां विरासिनी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के विकास, प्रदेशवासियो के खुशहाली की दुआएं मांगी। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायन सिंह ,मनीष सिंह , एसडीएम टी आर नाग, तहसीलदार दिलीप सोनी, जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह , अर्जुन सैययाम, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, राममिलन यादव , संजय सोनी , राजेश अग्रवाल, महेंद्र पटेल ,रामनरेश महोबिया , विनोद सिंह , दिलीप प्रजापति , प्रमोद उर्फ सैलू सिंह सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।