मंत्री जायसवाल ने कराया अवधेश को गृह प्रवेश
भोपाल l कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल शुक्रवार को शहडोल जिले की ग्राम पंचायत जमुई पहुंचे। राज्यमंत्री ने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए गए पक्के घर का फीता काटकर हितग्राही श्री अवधेश जायसवाल को सपरिवार गृह प्रवेश कराया। उन्होंने अवधेश के नये घर का अवलोकन किया और उसे बधाई भी दी। पक्का घर पाने पर अवधेश ने अत्यन्त हर्षित होकर सरकार को साधुवाद दिया।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से चर्चा की और आयुष्मान भारत कार्ड, लाडली बहना योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, बच्चों, युवाओं, महिलाओं और कारीगरों के समग्र कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि गांव के सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर मप्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री रविकरण साहू, विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक सुश्री मनीषा सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।