नरसिंहपुर । केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है, इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिले। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को मिलने वाली राशि उन्हें मिले। इसके अलावा किसानों को अन्य योजनाओं का लाभ मिले। बोहानी गन्ना अनुसंधान केन्द्र एवं संजय निकुंज में गन्ने के बीज की उपलब्धता रहे। वर्तमान में यहां और क्या सुधार हो सकता है। इस पर मंथन कर इसे बेहतर एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने का प्रयास हो। उक्त आशय के निर्देश सांसद चौ. दर्शन सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिये।

      बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश, श्री रामसनेही पाठक, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

      बैठक में सांसद श्री सिंह ने नल- जल योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गेहूं उपार्जन, स्वच्छ भारत मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदि से संबंधित सरकार की योजनाओं, उनके क्रियान्वयन की प्रगति, अन्य कार्यक्रमों व अभियानों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक की शुरूआत पिछली दिशा बैठक के कार्यवाही विवरण व पालन प्रतिवेदन के चर्चा के साथ की गई।

      बैठक में सांसद श्री सिंह ने कहा कि किसानों को फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के साथ- साथ नहरों की मरम्मत और उनके रखरखाव पर ध्यान दिया जाये। यह सुनिश्चित करें कि जिले की नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचें। जिले में अमानक खाद, बीज, उर्वरक विक्रय करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। गेहूं उपार्जन की समीक्षा के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि पंजीकृत किसानों से ही एफएक्यू वाले गेहूं की खरीदी उपार्जन केन्द्रों पर हो रही है। जिले में पहली बार तुअर फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन का भी कार्य हो रहा है। सांसद श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने- अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवायें।

      नल- जल योजना की समीक्षा के दौरान पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। ग्रीष्मकाल को मद्देनजर रखते हुए पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण के लिए कॉल सेंटर स्थापित करें, जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को पर्याप्त बिजली मिले। ट्रांसफार्मर की पर्याप्त उपलब्धता रहे। पशु पालन विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित किया जाये। वर्तमान में प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये बोनस देने की घोषणा की है।

      सांसद श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्पर्कता सर्वे की जानकारी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की जाये। साथ ही प्रयोग के तौर पर एक मोबाइल नंबर जारी करें, जिससे सड़कों से संबंधित शिकायतें मिलने पर उनका समाधान किया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत निर्मित किये जाने वाले आवासों की वर्तमान प्रगति की जानकारी भी ली।

      स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में नर्मदा नदी के किनारे स्थित घाटों के समीप सामुदायिक शौचालय और महिलाओं के लिए चैजिंग रूम भी हो। स्वच्छता लोगों का स्वभाव बनें, इसके लिए समाज और सरकार को एक साथ आना होगा। इंदौर शहर पूरे भारत में अपनी स्वच्छता में नंबर वन बना है। यह एक मिसाल है। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि जो आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के भवनों में संचालित हो रही हैं, उनके प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जायें।