डॉक्टर रिचा शर्मा ने बताएं आईफ्लू से बचने के उपाय

(कमलेश राय द्वारा) जबलपुर l नेत्र रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज डॉक्टर रिचा शर्मा ने बताया कि Conunctivitis=कंजंक्टिवाइटिस eye fluआँख आना अत्यधिक संक्रामक रोग है जो वर्तमान में बारिश और उसके बाद की उमस भरी गर्मी में कई प्रकार के कीटाणुओं (अनेक प्रकार के बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी) आँख में संक्रमण करने के बाद बहुत तेज़ी से फैल रहा है। घर के सभी सदस्यों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसका कम्युनिटी spread या फैलाव covid कोविड की तरह ही है अतः इसका बचाव भी कोविड के बचाव के समान ही है।
• घर के सदस्यों से उचित दूरी - - आंखों में हाथ नहीं लगाना ।
-चेहरे को बार बार नहीं छूना ।
-अपनी निजी प्रयोग की वस्तुएँ जैसे, रूमाल, टॉवेल, तकिया को अन्य के लिए उपयोग में नहीं लेना । -हाथों को बार बार साबुन से धोएं, या सैनीटाइज़र का प्रयोग करें।
- आँख लाल होने, कीचड़ आने, सूजन व दर्द होने पर नेत्र विशेषज्ञ से शीघ्र परामर्श लें। दवाई डॉक्टर को दिखाने के बाद ही डालें क्योंकि अलग अलग कारण के लिए दवाई का प्रकार भी अलग होता है। किसी दवाई से आँख को नुकसान भी हो सकता है इसलिए eye drop डॉक्टर से परामर्श के बाद ही डालें।
-भीड़ से बचें।
- आँख के रोगी से दूर रहें।
"सावधानी ही बचाव " है । अपना व अपनों का ख़्याल रखें।