छिंदवाड़ा l उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के सह संचालक एवं डीन डॉ विजय पराड़कर के साथ चाँद क्षेत्र के ग्रामों में गन्ना फसल के साथ चना की अंतरवर्तीय खेती देखने पहुँचे किसानों से चर्चा की एवं उनके द्वारा किए जा रहे नवाचार को सराहा l किसानों ने बताया कि चने की अंतर्वतीय फसल से खर्चा / लागत निकल आती है एवं गन्ने की फसल से शुद्ध लाभ प्राप्त हो जाता है l फील्डविजिट में साथ में नीलकंठ पटवारी ,एसडीओ श्री पाटिल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं फील्डस्टाफ उपस्थित रहा l