विधायक बोले हिंदू तिलक लगाकर शराब पीता है, चोरी करता है

वक्फ बिल संशोधन विधेयक को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज भी चल रहा हंगामा.. सदन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि विधानसभा के बाहर भी तनाव की स्थिति बनी रही। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच प्रवेश द्वार पर जमकर झड़प और धक्का-मुक्की हुई। बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि AAP विधायक हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने बयान दिया, “AAP का विधायक कह रहा है कि हिंदू तिलक लगाकर शराब पीता है, चोरी करता है। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने पलटवार करते हुए कहा, “BJP के लोगों ने मुझ पर हमला किया। वे तमाशा कर रहे हैं, लोकतंत्र को दबा रहे हैं।”