कटनी  - शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्राचार्य डॉक्टर सुधीर खरे के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।             प्रशिक्षण के क्रम में उद्यान संरचना के उपकरण एवं तकनीक के प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि उद्यानिकी में काम आने वाले वे सभी उपकरण जो बागवानी के कार्य को आसान बनाते हैं वह सभी औजार कहलाते हैं । गार्डन उपकरण के अंतर्गत हाथ से चलने वाले तथा पावर बैटरी डीजल से चलने वाले एवं सिंचाई के उपयोग में आने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई। हाथ से चलने वाले उपकरणों के अंतर्गत हाथ के दस्ताने हैंड कल्टीवेटर डिवलर कुदाली फावड़ा तथा कलिकायन, उपरोपण चाकू, सिकेटियर, बाड़ एवं घास कैची, गैंती खुरपी, बेलचा, दराती, आरी कुल्हाड़ी, लालरैक, हैंड एवं गार्डन फोर्क, पावर उपकरणों के अंतर्गत स्प्रे मशीन, नेप सेक स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, डस्टर, ट्रावेल, सीड ड्रेसर मशीन, लान मोवर, पहियेदार गाड़ी तथा सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर झारा एवं पाइप के उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। गार्डन संरचना के अंतर्गत गार्डन डिजाइन स्थान का चयन एवं मिट्टी रोपण, डिजाइन उद्यान का फर्नीचर, प्रकाश एवं सूरज की रोशनी सजावटी पौधे सब्जियां उगाना, बाड़ा एवं लान तथा कला के रूप मैं उद्यान के अंतर्गत बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रतिमाएं रोशनी फव्वारे लकड़ी का फर्नीचर स्टील आदि उपलब्ध है। बागवानी करने वाला इन सामानों का उपयोग अपने बगीचे की रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।