छिंदवाड़ा l भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली द्वारा विकसित गेंहूँ की नई क़िस्म HD- 3385 का ज़िले में पहली वार नवाचार कर प्रदर्शन कराया जायेगा। IARI पूसा नई दिल्ली के कृषि वैज्ञानिक डॉ राजबीर सिंह के अनुसार गेंहूँ की इस क़िस्म की उत्पादकता 75 क्विंटल प्रति हेक्टर है जिसकी किसानों में अत्यन्त माँग हैइसके साथ ही गेंहूँ की अन्य उन्नत किस्मों का उपयोग भी ज़िले में कराया जायेगा। कलेक्टर श्री शीलेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार ज़िले में काबुली चना -5 का उपयोग भी पहली वार कराया जा रहा है जिसका उन्नतबीज जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में उपलब्ध है कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर इस वर्ष इसका नवाचार ज़िले में कराया जा रहा है । उक्त जानकारी उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गई l