गायब हुए ASI वेतन तो ले रहे हैं लेकिन ड्यूटी से सालभर से गायब हैं...

भोपाल l PHQ से एसपी सीहोर को एक पत्र लिखा गया है, उसमें एएसआई रमेश ददोरिया के गायब होने पर जांच के आदेश दिए गए है l हैरानी की बात तो ये है कि एएसआई ने वेतन भी लिया। बताया जा रहा है कि सीहोर में पदस्थ एएसआई ददोरिया को पीएचक्यू की शिकायत शाखा में अटैच किया गया था। इसके बाद 16 जून को रमेश ने आमद दी और 18 जून को तत्कालीन शिकायत शाखा के स्पेशल डीजी अशोक अवस्थी के स्टाफ बने। 30 जून 2024 को अशोक अवस्थी सेवानिवृत्त होने के बाद से ही एएसआई की कोई अता-पता नहीं है। इस मामले में PHQ ने सीहोर एसपी को गायब एएसआई की पड़ताल कर जिले में आमद कराने को कहा है।