मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा की जमानत जब्त

सांवेर l जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में हुए वार्ड क्रमांक 7 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई, जबकि वार्ड में कुल 1300 मतदाता थे, जिनमें से 1044 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी को जहां 913 वोट प्राप्त हुए, वहीं भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 117 मत ही मिल सके। यहां कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बी ने 796 वोटो के बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी को पराजित किया है l सांवेर में करारी हार ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रचार करने के बावजूद भाजपा को इस उपचुनाव में सांवेर के वार्ड 7 में ना सिर्फ हार का सामना करना पड़ा बल्कि उसके प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गई l