नरवाई प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

कलेक्टर छिंदवाडा श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देषानुसार आज दिनांक 20.03.2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष छिंदवाडा में नरवाई प्रबंधन पर कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाडा श्री अग्रिम कुमार द्वारा कार्यक्रम शाला मे उपस्थित मैदानी अमले को निर्देषित किया गया कि क्षेत्र मे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के माध्यम से किसानों को नरवाई प्रबंधन के उपाय बताये जाये एवं नरवाई प्रबंधन के उन्नत कृषि यंत्रो के वीडियो क्लिप बनाकर अधिक से अधिक किसानों तक पहुचाये। उन्न्होने जिला प्रषासन, कृषि विभाग, कृषि अभियांत्रिकी के द्वारा नरवाई प्रबंधन क्षेत्र मे किये गये प्रयास को सराहा। कार्यक्रम मे उपस्थित अपर कलेक्टर छिंदवाडा श्री के.सी. बोपचे द्वारा उपस्थित कृषि अधिकारियों के माध्यम से किसानों से अपील की गई कि नरवाई मे आग न जलाये एवं इसका उचित प्रबंधन करते हुए कृषि लागत को कम करे। साथ ही कहा कि यदि कोई नरवाई मे आग लगाता तो उस पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही के निर्देष दिये। श्री समीर पटेल सहायक कृषि यंत्री छिंदवाडा द्वारा पावर पाइंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से नरवाई जलाने के दुष्परिणाम और नरवाई प्रबंधन के बेहतर विकल्प पर विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री जितेन्द्र कुमार सिंह उप संचालक कृषि द्वारा मैदानी अमले को गेहॅू फसल कटाई उपरांत उचित नरवाई प्रबंधन हेतु किसानों को जागरूक करने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही सुपर सीडर / हैप्पी सीडर कृषि यंत्र से गेहॅू फसल कटाई उपरांत खेत मे बचे शेष फसल अवषेषों का प्रबंधन कर भूमि उर्वरकता बढाने के साथ साथ आगामी फसल की सीधी बोनी के फायदे के संबंध मे किसानों को समझाईष देने की बात कार्यषाला मे की गई। कार्यक्रम मे उपस्थित श्री सागर पाटीदार जिला प्रबंधक इफको द्वारा नैनो यूरिया की उपयोगिता के संबंध मे मैदानी अमले को विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. आर. सी. शर्मा डीन उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव द्वारा किसानों से अपील की गई कि किसान भाई नरवाई का प्रबंधन कर मृदा स्वास्थ्य सुधार एवं खेती की लागत को कम करे। डॉ. डी सी श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव एवं डॉ. रोषनलाल राउत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी द्वारा किसानों को बायो डिकम्पोजर का उपयोग कर नरवाई प्रबंधन करने एवं जैविक/ प्राकृतिक खेती को बढावा देने की बात कही गई।
कार्यषाला मे श्री सुधीर जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छिंदवाडा, सहायक संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा, अमरवाडा, परासिया एवं सौसर, श्रीमति अष्विनी सिंह सहायक कृषि यंत्री, समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समस्त कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम / एटीएम आत्मा, प्रगतिषील कृषक श्री मेरसिंह चौधरी, श्री रामाराव लाडे, श्री प्रवेष रघुवंषी, श्री प्रदीप चौरासिया सहित जिले के एफपीओ /एनजीओ प्रतिनिधि, इफको के प्रतिनिधि, जे फार्म प्रतिनिधि शामिल रहे।