हरदा में प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी शामिल हुए। पुलिस ने शेरपुर सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के विरोध में रतलाम में करणी सैनिकों ने आज दोपहर महू-नीमच हाईवे पर  पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हाईवे की दोनों दिशाओं की सड़कें जाम कर दी थीं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। यात्री और वाहन चालक परेशान होते रहे। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और जाम खुलवाया। हरदा से शुरू हुई प्रदर्शन की आग कहीं पूरे मध्य प्रदेश में ना फैल जाए l आज दोपहर में महू नीमच मार्ग पर भी जाम लगा दिया गया l .पूरे प्रदेश में अब करणी सेना बड़ा आंदोलन कर सकती है l