गुना केन्‍द्रीय मंत्री नागरिक उड्यन एवं इस्‍पात मंत्रालय भारत सरकार श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा जिले के इमझरा एवं बेहटाघाट ग्रामों में भ्रमण कर ओला प्रभावित फसल का देखा एवं नुकसान का जायजा लिया । इस दौरान उन्‍होनें किसानों से कहा कि चिंता मत करोमैनें सर्वे करा लिया हैं उन्‍होनें सभी किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्‍वासन दिया और कहा‍ कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी किसान हैं उनसे मेरी फोन पर चर्चा हुयी हैं पूरा मध्‍यप्रदेश शासन इस दु:ख की घडी़ में आपके साथ खडा़ हैं ।

जिला प्रशासन द्वारा ओलावृष्टि से हुये नुकसान का सर्वे 24 घंटे के अंदर करा लिया गया था जिसकी सूची भी तैयार करा ली गयी हैं श्री सिंधिया द्वारा इस कार्य की सराहना की गयी । भ्रमण के दौरान इमझरा एवं बेहटाघाट के 15 कृषकों को लगभग 11 लाख के स्‍वीकृति पत्र मौके वितरित किये गये ।

इस दौरान गुना विधायक श्री पन्‍नालाल शाक्‍यभाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार एवं कलेक्‍टर श्री अमनबीर सिंह बैंसमुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिकअनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना श्री दिनेश सावले गुना ग्रामीण तहसीलदार श्री कमल मंडे़लिया एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना श्री गौरव खरे सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।