अभाकाम ने कायस्थ प्रतिभाओं को सम्मानित किया

भोपाल l अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्यभारत इकाई की प्रादेशिक पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक दिनांक 24 सितंबर, 2023 को भोपाल में टीटीटीआई के सभागार में प्रात: 10.30 बजे आरंभ होकर शाम 6.00 बजे तक चली ।
उक्त बैठक में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, सभी जिलाध्यक्ष, प्रादेशिक पदाधिकारीगण, विशेष आमंत्रित सदस्यगण के साथ कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण भी उपस्थित हुए ।
श्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में विगत वर्ष के कार्यों का अनुमोदन एवं आगामी वर्ष की रुपरेखा-योजना के साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ, जो इस प्रकार हैं :-
1.कायस्थ मेधावी छात्रवृत्ति फण्ड का प्रदेश स्तर पर बनायेंगे । जिले से प्राप्त प्रस्ताव पर कमेटी निर्णय लेगी।
2.विवाह योग्य बच्चों के परिचय सम्मेलन हर जिले में आयोजित करना।
3.प्रत्येक गुरुवार को आराध्यदेव चित्रगुप्त जी का हर जिले में सामूहिक पूजन मंदिर में एकत्र होकर करना या किसी पदाधिकारी के घर भी कर सकते हैं ।
4. निर्धन कन्याओं के विवाह में समाज को सहयोग प्रदान करने हेतु फण्ड का प्रबंध करना ।
कार्यक्रम का द्वितीय सत्र शंभावी एवं शेविका की गणेश-वंदना से आरंभ होकर रंगारंग गीत-संगीत के कार्यक्रम के साथ शुरु हुआ । इसके बाद कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की प्रावीण्य सूची में आने वाले 27 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ।
सम्मान की बेला के अवसर पर कड़ी कार्यक्रम में कायस्थ समाज के साहित्य के क्षेत्र के गूढ़ विद्वान एवं कविताओं के रचयिता वरिष्ठ शायर एवं पत्रकार श्री राजेश चंचल जी, चिकात्सा के क्षेत्र में डाॅ.रामकुमार श्रीवास्तव-डाॅ.अनूप हजेला-डाॅ.पूर्वा श्रीवास्तव, पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए काष्ठ कला एवं गोबर से निर्मित कण्डों के आविष्कारक डाॅ.योगेन्द्र सक्सेना तथा योग के क्षेत्र में अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए श्री हरीश श्रीवास्तव (आगर-मालवा) को अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश के माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, सेवानिवृत्त आई.ए.एस श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव, राजीवनंदन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री रवि सक्सेना, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मोनू सक्सेना द्वारा अभाकाम की ओर से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रादेशिक महिला एवं युवा इकाई के पदाधिकारीगण का शपथ-ग्रहण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सर्वश्री सुनील श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव नीलू, शीला-ज्ञान भटनागर, रामसेवक श्रीवास्तव, अम्बेश श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, के.सी.श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, अभय प्रधान, राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, चन्द्रेश सक्सेना, अजय युवा श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, आर.बी.सक्सेना, आराधना-संजय श्रीवास्तव, सरीना-राजेश माथुर, महेन्द्र श्रीवास्तव, ओ.पी.श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, व्योम खरे, मुकेश सक्सेना, गौरव खरे, डाॅ.ऊषा खरे, मीना-अरुण श्रीवास्तव, अंजली खरे, पूनम श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, पंकज कुलश्रेष्ठ, राजेश वर्मा, ओ.पी.श्रीवास्तव, सौरभ कुलश्रेष्ठ, ममता श्रीवास्तव, अनु श्रीवास्तव, नीना सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट, राजीव नंदन श्रीवास्तव, नीति सक्सेना, साधना श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, पी.के.सक्सेना सहित विशाल समूह में
चित्रांश बंधु सपरिवार उपस्थित हुए ।
बैठक का संचालन बृजेश श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डाॅ0रमेश श्रीवास्तव ने किया। यह जानकारी प्रादेशिक मीडिया प्रभारी अभय प्रधान ने दी ।