भारत सरकार भी नैनो उर्वरको को शीघ्र प्रचलित करने हेतु प्रयासरत है
भोपाल l सहकारी उर्वरक संस्था इफको के प्रबंध निदेशक डा यू एस अवस्थी एवं विपणन निदेशक श्री योगेंद्र कुमार ने भोपाल प्रवास के दौरान इफको के राज्य कार्यालय भोपाल का भ्रमण किया तथा इस दौरान उन्होंने इफको के अधिकारियों तथा इफको ग्रुप के अन्य संस्थानों इफको टोकियो,इफको बाजार, इफको एम सी, इफको किसान सेवा लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की । मीटिंग के दौरान उन्होंने अभी हाल में ही भारत सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त नैनो डीएपी एवं इफको यूरिया के बारे में किसानो को जानकारी देने हेतु सभी अधिकारियों को प्रयास करने के लिए कहा जिससे नैनो तकनीक के लाभ से किसानो को उत्तम गुणवत्ता का उत्पाद मिल सके तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके एवं देश को काफी हद तक उर्वरकों पर व्यय होने वाली एक बहुत बड़ी अनुदान राशि के व्यय से बचाया जा सके।
डा यू एस अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार भी नैनो उर्वरकों को शीघ्र प्रचिलित करने हेतु प्रयासरत है अत हम सभी को इस और प्रयास करना चाहिए।
डा यू एस अवस्थी ने अपने प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के राज्य स्तरीय कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात कर उनसे प्रदेश की कृषि एवं सहकारी परिस्थित के बारे में चर्चा की।