किसानों के लिए नहरों से पानी छोड़ने के लिए तिथियां प्रस्तावित

नर्मदापुरम। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में हरदा जिले हेतु बायीं तट मुख्य नहर से 27 मार्च 2025, तवा नहर संभाग सिवनी मालवा की रायगढ, मकढई एवं भिलाडियां नहरों के लिए 1 अप्रैल 2025, मिसरोद उपसंभाग डोलरिया के लिए 3 अप्रैल 2025, तवा परियोजना संभाग इटारसी के लिए 5 अप्रैल 2025 तथा पीबीसी संभाग सोहागपुर हेतु दायीं तट मुख्य नहर से 8 अप्रैल 2025 से जल प्रवाह शुरू करने के लिए तिथियां प्रस्तावित की गई।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि नहर खोलने की अंतिम तिथि का निर्णय संभागीय बैठक उपरांत संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री कृष्ण गोपाल तिवारी द्वारा लिया जाएगा, जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री (ईई) ने तवा जलाशय की वर्तमान जल संग्रहण स्थिति 946 एमसीएम होने की जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।