प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठाये किसान भाई
बड़वानी /जिले के ग्राम भामी निवासी कृषक गोपाल पिता हुकमाजी द्वारा विगत कई वर्षो से कृषि फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की खेती की जा रही है। जिससे लागत अधिक और मुनाफा कम होता था। फिर मैंने उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर ड्रीप संयंत्र स्थापना हेतु आवेदन कर योजना में लाभ लिया। वर्ष 2021-22 में मैने 1.200 हैक्ट. में ड्रीप के साथ मिर्च फसल लगाई। ड्रिप का उपयोग करने से फसल लागत कम हुई साथ ही पोषक तत्वों को ड्रीप के माध्यम से देने के कारण मिर्च फसल की वृद्धि अच्छी होने से हरी मिर्च का उत्पादन लगभग 320 क्विंटल जिसका औसत मूल्य 20 रू. प्रति कि.ग्रा. के हिसाब से 6,40,000 की आमदनी हुई एवं लगभग 5 क्विंटल सूखी मिर्च जिससे लगभग 90,000 रू की आय प्राप्त हुई। जिस पर मिर्च फसल उत्पादन लागत लगभग 2 लाख रुपये आया। इस प्रकार शुद्ध लाभ 5,30,000 हुआ। जिसका उपयोग खेती की नई तकनीकी के लिये किया जा रहा है। वे किसान भाईयों से यह कहना चाहते है कि जो किसान ड्रीप सिंचाई का उपयोग नहीं कर रहे है। वह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्रीप का लाभ लेकर कम पानी में अधिक भूमि पर खेती कर, अधिक आमदनी प्राप्त सकते है। उद्यान विभाग की टपक सिंचाई योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इससे फसल अच्छी बनती है एवं उत्पादन काफी अच्छा होती है उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मुझे जो मार्गदर्शन दिया है मैं उनका काफी आभारी रहूगा। साथ ही योजना के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद दे रहे है।