गुना l  

कृषक का नाम      -     श्री जगदीश सिंह रघुवंशी

पिता का नाम      -     श्री लल्लीराम रघुवंशी

ग्राम   का नाम            -      जमरा

विकास खण्ड        -     गुना

मोबाइल नंबर        -     8959228381

कुल रकबा          -     10 बीघा

मैं जगदीश सिंह रघुवंशीग्राम जमराविकास खण्ड गुना का कृषक हूँ। मैं जैविक तरीके से अनाजदालसब्जियों की खेती कई वर्षो से अपने खेत पर कर रहा हूँ। मेरे यहां गोबर की खादकेचुआ खाद तैयार की जाती है। ग्रीन हाऊसपोली हाऊस में टमाटरमिर्चलोकीतोरईफूलों की खेती की जा रही है। जल संरक्षण अंतर्गत बलराम तालाब आदि का निर्माण कराया गया है। जिले में परियोजना संचालक (आत्मा) किसान कल्याण तथा कृषि विकास गुना द्वारा एक सुरक्षित एवं जैविक उत्पाद“ ठव्थ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम जमरा में कृषको का एक समूह तैयार किया गया हैं। प्रत्येक कृषक का वार्षिक फसल कैलेण्डर तैयार किया गया हैजिससे वर्ष के प्रत्येक माह में मौसम अनुसार जैविक सब्जियों की उपलब्धता बनी रहेएवं उपभोक्ताओं को वर्ष भर ताजी सब्जियाँ उपलब्ध कराई जा सके। फसल कैलेण्डर में अगेती सब्जियों को शामिल किया गया हैजिससे बाजार से पहले जैविक स्टोर पर सब्जियाँ उपलब्ध होने से कृषकों को जैविक उत्पादों का उचित एवं अधिक मूल्य का लाभ मिल सके।

ग्राम जमरा के कृषको के यहां विभागीय मार्गदर्शन से प्राकृतिक कृषि तरीके से रबी सीजन में गेहूँचनासब्जियाँ उगाई गई है और फिर वही अनाजदालसब्जियाँ गुना में दुर्गा एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज स्थित जैविक स्टोर पर एकत्रित कर उपभोक्ताओं को विक्रय की गई है। जैविक स्टोर पर टमाटरब्रोकलीपत्ता गोभीफूल गोभीमूलीपालकधनियानीबूमिर्चबेगनलोकीमैथीआवलाअमरूद आदि फल एवं सब्जियों का विक्रय मेरे द्वारा किया गया है। मेरे द्वारा स्वयं तैयार की गई जीवामृतबीजामृतपाँच पत्ती काडागोबर की खादवर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग किया गयाकीट नियंत्रण हेतु जैविक कीटनाशक बबेरिया बैसियानाबी.टी.एन.पी.व्ही. वायरसगोमूत्र का उपयोग किया गया। फेरोमेनट्रेप एवं प्रकाश प्रपंच लगाने से कीटनाशक दवाओं पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पडा। इस प्रकार मुझे इस कार्यक्रम से जुडकर 130000/- रूपयें का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।