ग्राम सुंदरपुर में चौदह साप्ताहिक किसान खेत पाठशाला का आयोजन सम्पन्न
मुरैना /भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अन्तर्गत वनस्पति संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के मुरैना स्थित केन्द्रीय एकीक्रत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र कार्यालय द्वारा ग्राम सुंदरपुर मुरैना में चौदह साप्ताहिक किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया गया। किसान खेत पाठशाला में किसानों को एकीक्रत नाशीजीव प्रबंधन की विभिन्न विधियों के बारे में मौखिक एवं प्रायोगिक रूप से समझाया गया। फसलों में लगने वाले हानिकारक कीट-ब्याध, बीमारियों, खरपतवार एवं मित्र कीटों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में रासायनिक दवाओं का प्रयोग नहीं करना, यदि करना है, तो कब, कैसे और कहां, कितनी मात्रा में करना है। साप्ताहिक कार्यक्रम का संचालन सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री अभिषेक सिंह बादल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एकीक्रत नाशीजीव प्रबंधन किट का वितरण किया गया। वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री प्रवीण कुमार यडहल्ली ने समय-समय पर कार्यक्रम में सहभागिता करके किसानों को जागरूक किया।