उपार्जन केंद्रो का जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

सीहोर l प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में भी समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल के उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले में गेहूं खरीदी के लिए 210 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। उपार्जन केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर केन्द्रों का शुभारंभ किया। सीहोर में विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा में विधायक श्री रघुनाथ मालवीय एवं इछावर में विधायक श्री करण सिंह वर्मा ने उपार्जन केन्द्रों का शुभारंभ किया। समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी का कार्य 10 मई तक किया जाएगा। किसानों से फसल उपार्जन सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं किसान तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी।