ओलावृष्टि का आरंभ सर्वेक्षण पूरा कर चक कराएं सहायता राशि :

ओलावृष्टि का प्रारंभ सर्वे पूरा कर चक कराएं सहायता : कलेक्टर* *
*ओलावृष्टि का आरंभ सर्वे पूरा कर चक कराएं सहायता : कलेक्टर* *कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में सर्वे का किया औचक निरीक्षण* ----------
*ओलावृष्टि का शीघ्र सर्वे पूरा कर स्वीकृत कराएं सहायता राशि : कलेक्टर* *कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में सर्वे का किया औचक निरीक्षण* ---------- कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर ने शनिवार को बड़ामलहरा क्षेत्र के ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में राजस्व अमले द्वारा किये जा रहे कृषकों की फसल नुकसान के आंकलन सर्वे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील बड़ामलहरा के ग्राम बरेठी, बीरों और चक्कन आदि ग्रामों का खेतों में पहुंचकर फसल नुकसान का निरीक्षण करते हुए सर्वे कार्य कर रहे राजस्व अमले को कार्य में प्रगति लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे उपरांत कृषकों को फसल क्षति अनुरूप नियमानुसार मिलने वाली मुआवजा राशि को तुरंत ही स्वीकृत कराएं। जिससे कृषकों के खाते में जल्दी ही सहायता राशि पहुंच सके। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है वहां पर क्रॉप कटिंग कर क्षति का प्रतिशत का आंकलन करते हुए ग्राम के नक्शे में प्रभावित एरिया को चिन्हित कर एरिया के अंदर जितने खसरा नंबर आ रहे हैं उनके अनुसार सर्वे जानकारी तैयार करें।