स्टील सायलो उपार्जन केन्द्र का जायजा
विदिशा तहसील के पठारी हवेली में स्थित स्टील सायलो में आज से गेंहू उपार्जन कार्य का शुरू हुआ है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज सायलो उपार्जन केन्द्र पर कृषक बुदेंल सिंह के साथ फीता काटकर शुभांरभ किया। सबसे पहले कांकरखेडी के कृषक श्री शुभम शर्मा की ट्रेक्टर ट्राली ने सायलो उपार्जन केन्द्र के अन्दर प्रवेश किया इसके पश्चात् घाटखेडी के कृषक श्री बुन्देल सिंह, यश कुमार दांगी की ट्रालियों ने प्रवेश किया है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने तीनो कृषको से संवाद कर उपार्जन कार्यो के संबंध में चर्चा की साथ ही उनके द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियों में लाए गए गेंहू को हाथ में लेकर गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की है। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी व नोडल श्रीमती रश्मि साहू, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री अरूण जैन के अलावा स्टील सायलो उपार्जन केन्द्र को क्रियान्वित कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंं।