नर्मदापुरम l कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टरेट में आयोजित समयसिमा की बैठक में रबी उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने केंद्रों पर से सुचारू रूप से परिवहन करा उपज का भंडारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए कि परिवहन की सतत मॉनिटरिंग करें, लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने केंद्रो पर बारदाना सहित अन्य लॉजिस्टिक्स की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिले में अभी तक 17205 किसानों से 191235 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चूंकि हैं। साथ ही 138000 मीट्रिक टन का परिवहन किया गया हैं। अभी तक 41634 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराया गया हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि समिति केंद्र द्वारा भी परिवहन करा उपज का सुरक्षित भंडारण कराया जाए।

      मूंग सिंचाई की समीक्षा में बताया गया कि 90 प्रतिशत सिंचाई की जा चूंकि हैं। पलेवा कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। सिंचाई के लिए पहला पानी जारी हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सिंचाई से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद का अग्रिम भण्डारण एवं निरन्तर उठाव किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को गिरदावरी कार्य में भी गति लाने के लिए निर्देशित किया।

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जनपद एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने आवदेन पंजीयन में कम प्रगति वाले निकायों एवं जनपदों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को वाल पेटिंग के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के पात्रता एवं अपात्रता के परिक्षण की कार्यवाही भी की जाए। बताया गया की लाड़ली बहना योजना के तहत अभी तक जिले में 171383 महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया गया हैं।

      कलेक्टर श्री सिंह ने यू डाइज की प्रगति की समीक्षा कर जिला परियोजना समन्वयक को यू डाइज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सोहागपुर और पिपरिया में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा कर बंद नल जल योजनाओं को शीघ्र चालू करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि खराब हैंडपंप की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत कराएं। पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्वाचन के संबंध में स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नामांतरण, बटवारा, भवन अनुज्ञा, फौती नामांतरण आदि के प्रकरण के निराकरण के लिए मई माह में अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अभियान की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए। अभियान से पूर्व बी वन वाचन कराया जाए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की निकायवार समीक्षा कर व्यवस्थित ढंग से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रावधानों के तहत आवेदन आमंत्रित कर पोर्टल पर अपडेट किए जाएं। उन्होंने सभी सीएमओ को अवैध कॉलोनियों के संबंध में लेआउट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने संबल 2.0 योजना की निकाय एवं जनपदवार समीक्षा कर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुग्रह सहायता के भी लंबित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने जनसुनवाई और समय सीमा के प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।