गुना l कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा जनपद पंचायत राघौगढ़ की ग्राम पंचायत रामनगर में गेहूं खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति रामनगर रामवेयर हाउस का  आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुल गेहूं खरीदी 5959 क्विंटल पाई गई जिसमें 2833.50 क्विंटल गेंहू स्टैकिंग लगा पाया गया,  3125.50  क्विंटल गेंहू एफसीआइ द्वारा ट्रांसपोर्ट हेतु सुरक्षित रखा पाया गया। जिसका एफसीआई द्वारा शीघ्र ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा खरीदी केंद्र पर किसानों से चर्चा की गई। सर्वेयर द्वारा मोस्चर मीटर से मोस्चर चेक कराया गया। मीटर रीडिंग में निर्धारित मापदंड से नमी में अंतर होने पर सर्वेयर द्वारा मोस्चर मीटर सुबह से ही खराब होना बताया गया। कलेक्टर द्वारा मीटर को तत्काल बदलने एवं आवश्‍यक सुविधाएं एवं सामग्री रखने हेतु समिति प्रबंधक व सर्वेयर को निर्देशित किया गया।