कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेशानुसार श्री दीपक डामोर पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पतरा, जनपद पंचायत मेघनगर को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण‘‘ के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने मे किसी भी प्रकार के प्रयास नही करने, “महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म०प्र०“ के अंतर्गत निर्धारित लेबर बजट की लक्ष्य पूर्ति हेतु गंभीर प्रयास नही करने, अन्य हितग्राहीमूलक योजना/कार्यक्रमों के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से वंचित रखने, पंचायत मुख्यालय पर नियमित रूप से उपस्थित नही होने तथा पंचायतस्तर पर संधारित किये जाने वाले अभिलेखों का संधारण नही करने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने आदि जैसे कृत्य सम्पादित करने के कारण मध्यप्रदेश, पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 की कण्डिका (7) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जाँच संस्थित की गई है । निलम्बन काल मे श्री डामोर का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर निर्धारित किया गया है तथा श्री डामोर को नियमानुसार जीवन निर्वाह हेतु निलम्बन भत्ते की पात्रता अर्जित रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।