खरगोन । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खरगोन से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं द्वारा खरीफ सीजन में वितरित फसल ऋण की ड्यू डेट 30 अप्रैल को रविवार होने से संस्थाओं को खुले रखने के निर्णय लिया गया है। बैंक एमडी राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि खरीफ 2022 सीजन में वितरित फसल ऋण की देय तिथि 30 अप्रैल नियत की गई है। इस ड्यू डेट दिवस पर रविवार होने से कृषक अपने बकाया ऋणों की राशि जमा करा सके इसलिए अवकाश दिवस में संस्थाओं को चालू रखे जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि कृषक अपने ऋणों की राशि जमा कर कर शून्य प्रतिशत ब्याज दर के लाभ से वंचित न हो। उन्हें ब्याज रहित ऋण की सुविधा निरंतर प्राप्त होते रहे। इस संबंध में दोनों जिलों की संस्थाओं को निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने दोनों जिलों के किसानों से कहा कि ड्यू डेट के पूर्व ही अपने फसल ऋणों की राशि जमा कर अपनी खरीफ फसलों के लिए लगने वाले खाद यूरिया, डीएपी, काम्पलेक्स, पोटाश एवं सुपर संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कृषक अपनी आवश्यकता अनुसार भंडारण कर लें ताकि उन्हें पीक सिजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।