नरसिंहपुर /भोपाल।  कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल गुरुवार को नरसिंहपुर (गोटेगांव) पहुंचे ।जहा मंत्री पटेल ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे  एवं विधानसभा में साथी जालम सिंह पटेल के सुपुत्र स्वर्गीय मणि नागेंद्र पटेल (मोनू) के देवलोक गमन पर उनके निवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की एवं  परम पिता परमात्मा से पटेल परिवार पर हुए इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।