किसानों से की गई पर्यावरण संरक्षण की अपील

छिंदवाड़ा l आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषिविभाग (आत्मा)छिंदवाड़ा कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव एवम् आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को प्राकृतिक/ जैविकखेती को बढ़ावा देकर मिट्टी एवम् जल प्रदूषण को रोककर प्रकृति पर्यावरण को बचाने का संकल्प किसानों को दिलाया गया साथ ही किसानों द्वारा एवम् अधिकारियों/ वैज्ञानिकों द्वारा पौधा भी लगाया गया। किसानों को एक एक पौधा भेट किया । किसानों को प्राकृतिक खेती की यूनिट का अवलोकन भी कराया गया।इस अवसर पर उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किसानों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की अपील की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख वैज्ञानिक डॉ ध्रुव श्रीवास्तव द्वारा किसानों से मिलेट्स फ़सलों( श्री अन्न) को अपनाकर पर्यावरण को बचाने की सलाह दी ।कार्यक्रम में आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ शर्मा मैडम कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ झाड़े डॉ सरिता सिंह डॉ रिया डॉ गुप्ता डॉ अलावा आत्मा के समस्त बीटीएम एटीएम किसानसंघ से श्री मेरसिंह चौधरी सहित जैविकखेती/ प्राकृतिक खेती करनेवाले किसान उपस्थित रहे ।