छिंदवाड़ा l  आज कलेक्टर महोदया द्वारा ज़िले में उर्वरक वितरण एवम् ब्याज माफ़ी की विस्तृत समीक्षा की गई साथ ही सभी समिति प्रशासकों को कड़ाई से निर्देश दिये गये कि आप लोग अपने अधिकार क्षेत्र की समितियों की मॉनिटरिंग करके किसानों को तत्काल उर्वरक वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग होगी ।ज़िला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मार्फेड के सभी 6  नये विक्रय केंद्र तत्काल प्रारंभ करायें एवम् वितरण स्थल पर किसानों हेतु क्षाया पानी की व्यवस्था करायें।
बैठक में उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह उपायुक्त सहकारिता जीएम सीसीबी ज़िला विपणन अधिकारी सभी एसडीओ कृषि एवम् सभी समिति/ बैंक प्रशासक उपस्थित रहे ।