कृषक प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्वि ओर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कृषि विभाग द्वारा राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि सहित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जून को राजगढ़ जिला के मोहनपुरा में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा खरीफ-2021 एवं रबी 2021-22 कृषकों को राशि आंतरित करने के संबंध में आयोजना किया गया है। इस प्रशिक्षण में जिले से लगभग 5000 किसानों को कार्यक्रम में शामिल होगें। कृषि विभाग ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई है।